Indore में BJP पर जमकर दहाड़े उमंग सिंघार, ‘संविधान बचाओ अभियान’ पर रखी बात

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने शविवार को जय बापू जय संविधान यात्रा के एक महीने तक चलने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की मोहन सरकार पर जमकर हमला बोला और संविधान की धाराओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।
शनिवार को इंदौर पहुंचे विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया जहां उन्होंने पूरे देश भर में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जय बापू जय संविधान यात्रा की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, देश में कई समस्याएं है, ग्वालियर में जो संविधान रैली रखी गई है , ये नागरिकों के अधिकार की रैली है।
उमंग सिंघार ने महंगाई के मुद्दे पर कहा कि, वर्तमान के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और दिवंगत सुषमा स्वराज ने गैस टंकी पर प्रदर्शन किया था अब भाजपा की ही सरकार में गैस टंकी ग्यारह सौ रुपए में मिल रही है।
वहीं नयुवाओं के मुद्दे पर बात करते हुए सिंघार ने कहा कि सरकार ने स्टार्ट अप योजना क्यों बंद कर दी? सरकार आत्मनिर्भर भारत की बात करती हैं लेकिन धारा 41 के प्रावधान में युवाओं को रोजगार नहीं मिला। PSC में वेकेंसी नहीं है PHD धारक चौकीदार के आवेदन कर रहे हैं।
कुल मिलाकर इंदौर में संविधान रैली की जानकारी देने आए उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला।