एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Dhar में 4 दिवसीय बसंतोत्सव, बाल मनोहर यात्रा में सड़क पर निकले बच्चे

धार में महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति के द्वारा 4 दिवसीय बसंतोत्सव मनाया जा रहा हैं, उसका शुभारंभ बाल मनुहार रैली से किया गया।
बच्चे हाथों में तख्तियां लिए मां वाग्देवी की तस्वीर राजा भोज की तस्वीर लिए थाली चम्मच बजाते हुए धारेश्वर मंदिर स्थित प्रांगण से धार शहर के मुख्य मार्गों से निकले, काका काकी भोजशाला आना जैसे मनुहार के पोस्टर लेकर निकले, और शहर वासियों को 3 फरवरी को भोजशाला में दर्शन के लिए आने को मनुहार रैली निकाली गई। भोज उत्सव समिति के महामंत्री सुमित चौधरी ने बताया कि, बाल मनुहार रेली से 4 दिवसीय बसंतोत्सव का शुभारंभ हो गया।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो धार में महाराजा भोज स्मृति बसंतोत्सव समिति के द्वारा 4 दिवसीय बसंतोत्सव मनाया जा रहा हैं, उसका शुभारंभ बाल मनुहार रैली से किया गया।