CM मोहन यादव की स्वदेश वापसी, बोले- जापान के रूप में हमें बिछड़ा भाई मिल गया

जापान हमसे तीन कदम आगे है, अब हमें बिछड़ा हुआ भाई मिल गया है। पैनासोनिक ब्रिजस्टोन जैसी कम्पनियों ने अपना इंटरेस्ट मध्यप्रदेश में निवेश के लिए दिखाया है। ये बात सीएम मोहन ने जापान दौरे से लौटने के बाद कही।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव चार दिवसीय जापान यात्रा के बाद भोपाल लौटने पर रविवार को स्टेट हैंगर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत समारोह को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहों सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया। मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा 33 करोड़ देवी विवताओं का आशीर्वाद यू ही नहीं मिलता है, हमारे तिरंगे पर चक्र है मगर जापान के लोग तो और बड़े हैं वह के राष्ट्रीय ध्वज में सूर्य देवता की तस्वीर लगी है. वह हम से 3 कदम आगे हैं. सीएम यादव ने कहा अब हमें बिछड़ा भाई मिल गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा जापान से मध्य प्रदेश का संबंध बने ख़ासकर सभी सेक्टर में माइनिंग, एमएसएमई, एनर्जी और हेवी इंडस्ट्रीज़ में जापान को आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है. वह तीसरी आर्थिक महाशक्ति के रूप में अपनी पहचान बनाता है. आने वाली 24-25 तारीख को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट होने जा रही है. इसके लिए हमने चार दिन का दौरा जापान का बनाया मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि, पैनासोनिक ब्रिजस्टोन जैसी सभी कम्पनियों ने समान रूप से अपना इंटरेस्ट मध्यप्रदेश में निवेश के लिए दिखाया है.
कुल मिलाकर जापान दौरे के बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव निवेश को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे है, अब देखना होगा की गोलबल इन्वेस्टर समिट में मोहन की मेहनत रंग लाती है या नहीं।