VD Sharma ने कांग्रेस पर साधा निशाना, अलग-अलग मुद्दों पर रखी बात

MP में इन दिनों सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शर्मा ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।
मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी प्रहार किया। उन्होंने कहा, प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। खड़े रहने वाले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अधिक मेहनत और परिश्रम से कांग्रेस घबराई हुई है। आज हम देख रहे हैं कि लोकसभा से लेकर किसी भी राज्य में जहां कांग्रेस को हटा दिया है, वहां बौखलाहट की राजनीतिक छल कपट की राजनीति षड्यंत्र की राजनीति करना दुर्भाग्यजनक है।
उन्होंने यूथ कांग्रेस के आंदोलन पर कहा कि, यह उनका अधिकार है जो संविधान ने दिया है। वे जो चाहे वो करें। वहीं कटनी जीआरपी में मारपीट के मामले में भी बयान दिया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में इन दिनों सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। शर्मा ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।