महाराष्ट्र में एक्टिव हुए कैलाश विजयवर्गीय, 12 सीटों को जिताने की मिली जिम्मेदारी
BJP के नीति निर्धारक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सबसे विश्वसनीय कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है, मंत्री विजयवर्गीय को नागपुर की 12 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है, ये वो सीटें है जो बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल है।
कैलाश विजयवर्गीय सियासत का वो नाम है, जहां पार्टी कमजोर होती है, वहां विजयवर्गीय को कमल खिलाने की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। छिंदवाड़ा जैसे कांग्रेस के सबसे मजबूत किले को ढहाने वाले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के चुनावी मैनेजमेंट देखते हुए बीजेपी आलाकमान ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में 12 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए सबसे बड़ी प्रतिष्ठा बन गया है, लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र से निराशा हाथ लगी, ऐसे में बीजेपी के रणनीतिकार अमित शाह ने अपने सबसे खास कैलाश विजयवर्गीय को नागपुर की उन 12 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी जो बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल है, इनमे से एक सीट पूर्व सीएम और वर्तमान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस की भी है। शाह का इशारा मिलते ही मंत्री विजयवर्गीय नागपुर में सक्रिय हो गए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेना शुरू कर दिया।
विजयवर्गीय 23 और 28 अगस्त को नागपुर में मैराथन बैठक कर चुके है। 28 अगस्त को उन्होंने नागपुर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लीडर्स के साथ बैठक की साथ ही कोर कमिटी की बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति बनाई। आपको बता दे कि विजयवर्गीय पश्चिम बंगाल, हरियाणा जैसे राज्यों में बीजेपी को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उन्हें मालवा और निमाड़ सहित प्रदेश की 60 से अधिक सीटों को जिताने का जिम्मा दिया था। इसके बाद लोकसभा चुनाव में उन्हें सबसे कठिन मानी जाने वाली छिंदवाड़ा सीट का जिम्मा दिया गया और वे खरे उतरे, लिहाजा महाराष्ट्र के चुनावी संग्राम में कैलाश के चुनावी मैनेजमेंट की बड़ी परीक्षा होने वाली है।