MP: मंत्री विजय शाह पर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान, संघ और BJP पर साधा निशाना

मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर पूर्व मुखयमंत्री दिग्विजय सिंह ने संघ और बीजेपी को निशाने पर लिया, दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी नेताओं को आपत्ति है की कर्नल सोफिया को प्रवक्ता क्यों बनाया ये विजय शाह के बयान से परिलक्षित होता है, इसलिए विजय शाह पर अभी तक बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
कर्नल सोफिया को लेकर मंत्री विजय शाह ने जो कुछ कहा उसे लेकर हर किसी का सिर शर्म से झुक गया है। हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि जब 2013 में शिवराज सिंह चौहान की पत्नी पर विवादित बयान देने भर से विजय शाह का इस्तीफा हो गया था तो फिर देश की वीरांगना को आतंकियों की बहन बताने पर बीजेपी इस्तीफे में इतनी देर क्यों लगा रही है। विपक्ष भी अब लगातार भाजपा से यही सवाल कर रहा है , पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघीय विचारधारा हिन्दू मुलसमान लोगों के दिमाग में घर कर गई है। भाजपा के नेताओं में हर मुद्दे को हिन्दू मुस्लमान करने की होड़ लगी है , बीजेपी नेताओं को आपत्ति है की कर्नल सोफिया को प्रवक्ता क्यों बनाया, ये बात मंत्री विजय शाह के बयान से सामने आई , विजय शाह ने जो कहा उससे बीजेपी की संघीय विचारधारा परिलक्षित होती है। इसलिए आज तक बीजेपी ने विजय शाह पर कार्रवाई नहीं की है।
दरअसल, दिग्विजय सिंह इंदौर प्रवास पर थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर भी सवाल उठाए और डोनाल्ड ट्रंप के दखल पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान किसी बाहरी देश को पंचायत करने का अधिकार नहीं था लेकिन ट्रम्प ने सीजफायर का ऐलान किया ये आश्चर्य की बात है।
कुल मिलाकर कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन बताकर विजय शाह ने बीजेपी की छवि को अंतराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल कर दिया है। जिसके बाद हर कोई इस बयान की कड़ी निंदा कर रहा है।