Bhind दौरे पर मंत्री प्रहलाद पटेल, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया

कैबिनेट मंत्री व भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में आयी अतिवर्षा से हुई त्रासदी से जूझ रहे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
गौरतलब है कि, सबसे पहले प्रभारी मंत्री लहार विधानसभा क्षेत्र के गांव बिजपुर में पहुँचकर बाढ़ से आयी त्रासदी देखी, और बाढ प्रभावित परिवारों के दुःख दर्द को सुना और प्रशासन द्वारा दी जा रही सहायता सम्बंधित जानकारी स्थानीय ग्रामीणों से ली, जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बाढ पीड़ितों के बीच कहा कि बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव अत्यंत संवेदनशील हैं, और वह क्षेत्र में बार बार आने वाली बाढ़ की समस्या से निदान हेतु प्रयासरत है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि, बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये उनकी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि, आपदा के इस समय में मध्यप्रदेश सरकार पूरी तत्परता व प्रतिबद्धता से आपके साथ खड़ी है और आपदा से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कैबिनेट मंत्री व भिंड जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जिले में आयी अतिवर्षा से हुई त्रासदी से जूझ रहे बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जिम्मेदारों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.