MP: विश्व सिकल सेल दिवस पर राज्य स्तरीय आयोजन, CM मोहन यादव ने कही बड़ी बात

विश्व सिकल सेल दिवस पर सीएम मोहन यादव ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस तरह से शादी के लिए कुण्डलिया मिलाई जाती है उसी तरह सिकल सेल के जेनेटिक कार्ड को मिलाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी ख़राब न हो।
विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर बुधवार को बड़वानी के ग्राम पंचायत तलून में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन-2047 के तहत आयोजित हुआ, जिसमें खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा रद्द करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने इंदौर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता की, जबकि राज्यपाल मंगूभाई पटेल दोपहर 11:30 बजे सड़क मार्ग से बड़वानी पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह से शादी की कुंडली मिलाई जाती है उसी तरह सिकल सेल के जेनेटिक कार्ड को मिलाना चाहिए , ताकि गलती से इस बीमारी से ग्रस्त युवक युवती की शादी न हो, अन्यथा अगली पीढ़ी ख़राब हो जाएगा।
CM मोहन यादव ने कहा कि, पीएम मोदी ने नेतृत्व में हमने 2047 तक सिकल सेल को ख़त्म करने का संकल्प लिया है। लगातार अभियान चलाया जा रहा है। विशेष शिविर लगाकर स्क्रीनिंग, परामर्श, उपचार और दवा वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ख़राब मौसम की वजह से कार्यक्रम बदला गया। सिकल सेल बीमारी से जागरूकता का हमने संकल्प लिया है। बड़वानी हमारे लिए चुनौतीभरा जिला जहाँ सबसे ज्यादा सिकल सेल के मरीज है।
सीएम मोहन यादव इंदौर कलेक्टर कार्यालय से वर्चुअली बड़वानी के कार्यक्रम से जुड़े थे. इस दौरान सीएम के साथ विधायक महेंद्र हार्डिया , मालिनी गौड़ , महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह सहित सभी प्रशसनिक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।