MP: इंदौर में परिसीमन से बढ़ेगी 3 विधानसभा सीटें, प्रदेश में 230 से बढक़र 280 हो सकती है

MP विधानसभा 2028 के चुनाव से पहले एमपी में परिसीमन की भी तैयारी तेज है । राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि प्रदेश में विधानसभा की जो 230 सीटें हैं, वह बढ़कर 280 हो सकती है, वहीं इंदौर जिले में भी तीन विधानसभा की सीटें बढ़ सकती हैं और फिलहाल जो 9 सीटें हैं, उनकी संख्या 12 हो जाएगी।
मोहन सरकार द्वारा परिसीमन आयोग गठन के बाद प्रदेश में लगभग 1 दर्जन नए जिले भी बनना संभावित हैं। इस परिसीमन के बाद प्रदेश में विधानसभा सीटें बढ़ना तय , ऐसे में खबर ये भी है कि इस परिसीमन में इंदौर में भी तीन विधानसभा की सीटें बढ़ सकती हैं, क्योंकि अभी विधानसभा क्रमांक 1, विधानसभा क्रमांक 5, विधानसभा क्रमांक 2 और देपालपुर में मतदाताओं की संख्या अधिक है , ऐसे में अब यह प्रयास किए जाएंगे कि अधिकतम 2 से 3 लाख मतदाता ही एक विधानसभा हो। ऐसे में इंदौर में 9 की बजाय 12 विधानसभा सीटें हो सकती हैं।
पूरे प्रदेश में परिसीमन की इस प्रक्रिया के कारण लगभग 50 सीटें बढ़ने का अनुमान लगाया गया है। यानी अगला विधानसभा चुनाव 230 की बजाय 280 सीटों पर हो सकता है। हालांकि मौजूदा विधानसभा में बैठक व्यवस्था भी बढ़ाना पड़ेगी। फिलहाल 250 सीटों की व्यवस्था है, जिसमें 30 सीटों का और इजाफा करना पड़ेगा।
विधानसभा के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव-2029 के लिए भी केन्द्र सरकार आयोग का गठन कर परिसीमन कराना चाहती है, जिसमें संसदीय सीटें बढ़ेंगी और इंदौर में भी दो संसदीय सीटें हो सकती है। कांग्रेस ने तो इस परिसीमन की तैयारी करते हुए जिलास्तर पर भी समितियां बनाने की घोषणा कर दी है और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को इसका जिम्मा सौंपा है।