MP news: मतदान के बाद 123 कर्मचारियों से डलवाए वोट, चुनाव आयोग पहुंचा मामला
MP में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान संपन्न हो चुका है, जहां 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद खंडवा में 20 नवंबर को 123 कर्मचारियों की डाक मत डलवाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, जहां इसे लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश की ओर से केंद्रीय चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई है. वहीं अब आयोग की ओर से निर्देश मिलने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक चुनाव की वोटिंग के लिए तैनात किए गए नोडल अधिकारी ने खंडवा जिला निर्वाचन अधिकारी को बिना बताए ही डाक मतपत्र डलवा दिए। ये उन पुलिस कर्मियों के बैलेट थे, जो दूसरे जिले से खंडवा पहुंचे थे। इधर, मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की रिपोर्ट आयोग को भेज दी है। डायरेक्शन का इंतजार है।
इधर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि, इस मामले में चुनाव आयोग जिम्मेदार है, और आयोग को 3 दिसंबर से पहले इन कर्मचारियों से मतदान करवाना चाहिए।
गौरतलब है कि 17 नवंबर को मतदान होने के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस व अन्य कर्मियों के वोट खंडवा एसपी ने निर्वाचन दल की मदद से डलवा दिए।