Bhopal news: मतगणना की तैयारी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
विधानसभा चुनाव के लिए संपन्न मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने गुरुवार सुबह भोपाल में मतगणना स्थल पुरानी जेल पहुंचे। उन्होंने 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की जानकारी ली।
कलेक्टर आशीष सिंह के साथ उन्होंने सुरक्षा, डाक मतपत्र समेत अन्य व्यवस्थाओं को भी देखा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्षों में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही डाक मतपत्रों की गणना के लिए की जा रही तैयारियों, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को भी देखा। उन्होंने मतगणना टेबलें, मतगणना कार्य में संलग्न अमले की संख्या, सुरक्षा व्यवस्था, डाक मतपत्रों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन मतगणना व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कई बिंदुओं पर निर्देश भी जारी किए। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8.30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी।