Indore में दिखी सोनू सूद की दीवानगी, एयरपोर्ट पर उमड़ी फैंस की भीड़

इंदौर में फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने बागेश्वर सरकार को धमकी दिए जाने पर कहा कि, देश में शांति बनाए रखना जरुरी है। वही सोनू सूद ने बागेश्वर सरकार के हिन्दू एकता यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि मैँ हिन्दू हूँ।
सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे। यहां से वह उज्जैन के लिए रवाना हो गए। सोनू सूद बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अपनी नई फिल्म का प्रमोशन शुरू करेंगे। इंदौर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी आने वाली मूवी के बारे में बताया “यह फिल्म सायबर फ्रॉड पर है। इसमें एक्शन का तड़का भी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए उज्जैन को चुना गया है।
वही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की हिन्दू एकता पदयात्रा को लेकर सोनू सूद ने कहा हमारे देश में कई धर्म हैं और मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हूं। सभी धर्म का सम्मान भी करना चाहिए। साथ ही बागेश्वर सरकार को मिलने वाली धमकी को लेकर सोनू सूद ने शांति रखने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की थी, तभी से वह आम लोगों में बहुत लोकप्रिय हो गए ,सोनू सूद की एक झलक पाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर उनके फैंस की भीड़ उमड़ आई।