Indore: चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी ने बढ़ाया सूबे का सियासी पारा, जीतू पटवारी ने बनाई आंदोलन की रणनीति

मध्यप्रदेश के इंदौर में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को गिरफ्तार किए जाने पर जमकर बेबाकी दिखाई और कहा कि अधिकारी भी भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे है। चौकसे के भतीजे के सिर में भी गहरी चोट आई है, लेकिन उनकी शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में मीडिया से रूबरू होते हुए मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था, लाडली बहना योजना और नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर हुई कार्रवाई को लेकर कहीं सवाल खड़े किए। जीतू पटवारी ने लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठाए कि 60 साल से ऊपर हुई महिलाओं के नाम काटे जा रहे है, लेकिन नए नाम नहीं जोड़े जा रहे है।
वही उन्होंने गुना हिंसा को को लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए साथ ही इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक से की गिरफ्तारी को लेकर भी कहा कि अधिकारी भी भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे है। चौकसे के भतीजे के सिर में भी गहरी चोट आई है, लेकिन उनकी शिकायत पर दूसरे पक्ष के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ। चौकसे तो मौके पर भी नहीं थे, लेकिन उन्हें आरोपी बनाया गया। कांग्रेस इसकी लड़ाई सड़क पर लड़ेगी।
कुल मिलाकर इंदौर में चिंटू चौकसे की गिरफ्तारी ने शहर ही नहीं बल्कि प्रदेश की सियासत का पारा बढ़ा दिया है अब कांग्रेस आंदोलन की रणनीति बना रही है।