Ratlam से BJP की अनिता चौहान ने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को हराया

लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है, जहां रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान ने जीत हासिल की है। अनीता नागर सिंह चौहान ने कांग्रेस के कद्दावर नेता कांतिलाल भूरिया को चुनाव हराया है।
BJP प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान पहले राउंड से आगे चलती दिखाई दे रही थी, जहां आखिर राउंड तक अनीता चौहान ने लीड बनाई रखी। वहीं चौहान ने जनता का आशीर्वाद हासिल करते हुए बंपर वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया को चुनाव हराया है।
BJP प्रत्याशी अनिता नागर सिंह चौहान ने कहा की, मैं जीत का श्रेय भारतीय जनता पार्टी के हर एक कार्यकर्ता, और भारतीय जनता पार्टी के संगठन को देना चाहूंगी। जेपी नड्डा जी, मोदी जी, डॉ. मोहन यादव जी का धन्यवाद करती हूं कि, उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम के मतदाता भाई बहनों ने भारतीय जनता पार्टी को अपार आशीर्वाद दिया, मुझे आशीर्वाद दिया, और हम लगातार जीत की ओर बढ़ रहे हैं। मैं धन्यवाद देती हूं, और विश्वास दिलाती हूं, हमारे जितने भी वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, संगठन के लोग हैं, उनके मार्गदर्शन में अच्छा काम करूंगी।