सावित्री ठाकुर ने लिखा गलत स्लोगन, उमंग सिंघार ने साधा जोरदार निशाना

मध्यप्रदेश से हैरान कर देने वाला मामले निकलकर सामने आया है, जहां धार जिले में एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंची केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ठाकुर ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ का स्लोगन ठीक से नहीं लिख पा रही हैं।
इधर, अब केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्रि ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ठाकुर पर जोरदार निशाना साधा है। वहीं अब इस मामले में ठाकुर की ओर से दी जाने वाले प्रतिक्रिया का इंतजार है।
दअरसल, मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होकर स्कूल पहुंचने वाले बच्चों का हौंसला बढ़ा रहे हैं. वहीं इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्रि ठाकुर भी स्कूल पहुंची थी, जहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का स्लोगन लिख रही सावित्रि ठाकुर स्लोगन ठीक से नहीं लिख पाई. वहीं इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उमंग सिंघार ने भी सावित्रि ठाकुर पर निशाना साधा है.