एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Amarwara में उपचुनाव की हलचल, कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने भरा नामांकन

अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार धीरेन शाह इवनाती ने नामांकन किया. धीरेन शाह के नामांकन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार मौजूद रहे.

अमरवाड़ा उपचुनाव के लिए 14 जून से नामंकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 21 जून तक नामंकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। 24 जून को नामंकन पत्रों की जांच होगी। जबकि 26 जून नाम वापसी की आखिरी तारीख है। निर्वाचन आयोग ने 10 जुलाई को अमरवाड़ा में उपचुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की है। वहीं 13 जुलाई को मतगणना होगी।

नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की, अमरवाड़ा में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है, और जो दल बदल हमारे पिछले प्रत्याशी ने किया था, उसका एहसास अमरवाड़ा की जनता को है, और आदिवासियों के हितों की रक्षा, किसानों के मुद्दे और युवाओं के मुद्दे पर कांग्रेस चुनाव लड़ेंगी, और जो उम्मीदवार कांग्रेस ने दिया है, वो आमजन और सभी कार्यकर्ताओं की पसंद है.

बता दें कि अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। धीरनशा आंचलकुंड दरबार के सेवक सुखराम दादा के पुत्र हैं। आंचलकुंड दरबार का आदिवासी समाज में काफी प्रभाव है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button