MP: लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, बोले- “हिंदुओं”पर टिप्पणी अशोभनीय

दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के बयान पर सोशल मीडिया पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, संसद में “हिंदुओं”पर की गई टिप्पणी अशोभनीय है और अनावश्यक भी। केवल और केवल जनता और देश से जुड़े मुद्दे उठाना ही उचित होगा।
जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह की कलम अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ चली है, इससे पहले भी लक्ष्मण सिंह लगातार अपनी पार्टी के नेताओं को घेरते नजर आए हैं। वहीं एक बार फिर लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर जोरदार निशाना साधा है। वहीं लक्ष्मण सिंह की इस पोस्ट के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी ने लक्ष्मण सिंह को बीजेपी में आने का न्यौता दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, मैं कोशिश करूंगा की वो हमारे साथ आ जाएं।
बीजेपी विधायक हजारीलाल दांगी ने कहा कि, मैंने उनसे कहा है कि, हिंदू समाज को आप लाईक करते हो, हिंदू समाज से आते हो, राहुल गांधी जो हिंदूओं के खिलाफ बात करते हैं, बयान देते हैं, उनसे वो नाराज हैं। दांगी ने कहा कि, मैं मानता हूं की उनका हिंदू और हिंदू देवी-देवताओं से इतना लगाव है तो निश्चित बीजेपी में आ जाना चाहिए, मैं कोशिश करूंगा की वो हमारे साथ आ जाएं।