MP: नर्सिंग घोटाले पर सदन से लेकर सड़क तक हल्ला, आमने-सामने, पक्ष और विपक्ष

MP विधानसभा के मानसून सत्र में नर्सिंग घोटाले पर सियासत गर्म है, जहां लगातार विपक्ष, सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं विपक्ष कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग भी कर रहा है. वहीं सरकार की ओर से लगातार अपने मंत्री का बचाव किया जा रहा है, जहां इसी के चलते विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार की स्थिति बनती नजर आ रही है.
विधानसभा सत्र से पहले ही नर्सिंग घोटाले पर हंगामे की आशंका सत्ता पक्ष के नेताओं ने जताई थी, तो वहीं विपक्ष ने सत्र शुरू होने से पहले ही नर्सिंग घोटाले पर सरकार से जवाब लेने का मन बना लिया था. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बात कही है. विश्वास सारंग के इस्तीफे की हम मांग करेंगे, बाकी सरकार का निर्णय है. लेकिन ये लड़ाई निरंतर जारी रहेगी.
कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, चर्चा जारी है, आपने मेरा ध्यानाकर्षण और वक्तवय सुना होगा, उसमें हमने तत्कालीन शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग के ऊपर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं.
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, कांग्रेस ने जो विषय रखा है. चर्चा होगी और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, जांच एजेंसियां जांच कर रही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी विधानसभा के मानसून सत्र में नर्सिंग घोटाले पर सियासत गर्म है, जहां लगातार विपक्ष, सरकार पर निशाना साध रहा है. इतना ही नहीं विपक्ष कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग भी कर रहा है.