MP: लाड़ली बहनों को राखी का शगुन देंगे CM मोहन यादव, इस दिन ट्रांसफर करेंगे योजना की राशि

मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना की 26वीं किस्त के पैसों के लिए 1.27 करोड़ महिलाओं का इंतजार सभी को है। मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का शगुन देंगे , 12 जुलाई को सीएम मोहन 1250 योजना की राशि और 250 रूपये अतिरिक्त राखी के तोहफे के रूप में वितरित करेंगे।
मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना से लाभान्वित होने वाली करोड़ों महिलाओं को योजना की 26वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है, क्योकि अगले महीने रक्षाबंधन आने वाला है, ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी बहनों को ऐलान किया कि वे अपनी बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा भी देंगे। सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों के खातों में इस बार 1500 रूपये ट्रांसफर करेंगे।
12 जुलाई को सीएम मोहन कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय निषाद राज सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। यही से सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों की 26वीं किश्त प्रदेश भर की बहनों के खाते में डालेंगे। 250 रुपये विशेष सहायता राशि भेजी जाएगी। यह राशि 1250 रुपये की मासिक राशि के अतिरिक्त दी जाएगी। इस तरह रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की राशि मिलेगी।
बता दे कि रक्षाबंधन अगस्त में 9 तारीख को आने वाला है, और लाड़ली बहना योजना की राशि 12 से 15 तारीख के बीच में आती है, ऐसे में मोहन सरकार इसी महीने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दे रही है।