एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore के सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज, दिल्ली से आ रही सौगात

स्वच्छता पसंद शहर इंदौर के विकास के लिए संसद शंकर लालवानी लगातार अलग-अलग तरह के प्रयास करते नजर आ रहे हैं। इन दिनों संसद शंकर लालवानी राजधानी दिल्ली में है, जहां वे लगातार अलग-अलग विभागों के केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, सांसद लालवानी अलग-अलग तरह के विकास कार्य दिल्ली से इंदौर लाने की कोशिश भी कर रहे हैं। वहीं सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात कर इंदौर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की मांग की थी, जिसके बाद अब जल्द इंदौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की पहचान हासिल कर लेगा।
बहरहाल, सांसद लालवानी के यह प्रयास कितने रंग लाते हैं। यह अंदर की बात है।