Uncategorized

Indore: खजराना गणेश मंदिर का बनेगा मास्टर प्लान, कायापलट के लिए नई कवायद

इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का भव्य मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, गणपति बप्पा के बड़े आस्था के केन्द्र खजराना गणेश मंदिर में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन अब इसी क्रम में एक मास्टर प्लान बनाकर मंदिर प्रांगण को विराट स्वरूप देने की योजना भी बनाई जा रही है।

इस गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर का नया मास्टर प्लान कई तोहफे लेकर आ रहा है । खास बात ये है कि मंदिर के इस मास्टर प्लान के लिए लोगों से भी सुझाव मांगे गए हैं । इस नए मास्टर प्लान के माध्यम से भक्तों को हर तरह की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंदिर का नया भव्य व विराट स्वरूप भी नज़र आएगा।

मास्टर प्लान अनुसार, मंदिर के स्वरूप में किस प्रकार का बदलाव किया जाए, इसके लिए सुझाव बुलाए जाएंगे। सुझाव के लिए भक्तों, प्रबुद्धजनों, धार्मिक संस्थाओं के प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। इतना ही नहीं उनके सुझावों की वीडियो रिकार्डिंग भी की जाएगी। इस रिकार्डिंग को सार्वजनिक करेंगे, ताकि आमजन भी अपना अभिमत रख सकें । मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट के अनुसार देवी अहिल्या बाई होल्कर ने वर्ष 1735 में मंदिर की स्थापना की थी। इसके बाद कई बार मंदिर का नवनिर्माण किया गया था,  अंतिम बार 1951 में निर्माण किया गया,  जो अब तक जारी है। अब एक बार फिर नए सिरे से मंदिर के स्वरुप में निखार लाने की कवायद शुरू की जा रही है।

गौरतलब है कि, वर्तमान में यहां 500 बैठक क्षमता वाला अन्नक्षेत्र, पार्किंग, भक्त सदन, प्रवचन हाल, सोलर पैनल से बिजली जैसी कई सुविधाएं दी जा रही है। लेकिन आने वाले दिनों में यहां मास्टर प्लान के मुताबिक मंदिर के इतिहास की बुकलेट पर भी काम शुरू किया जाएगा। इसी के चलते मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो रहा है। मास्टर प्लान की तर्ज पर काम होने से मंदिर का कायापलट होता भी देखने को मिल सकेगा और दूर दराज से आने वाले भक्तों को भी सुविधा के साथ बप्पा के दर्शन मिल सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button