MP: एक तरफा प्रेम में सनकी आशिक की करतूत, घर में घुसकर प्रेमिका को गोली मारी

भेरूंदा की नारायण सिटी कॉलोनी में एक सनकी सिर फिरे आशिक लड़के ने एक तरफा प्रेम के चलते घर में घुसकर उसकी प्रेमिका को गोली मारी, जिसके बीच-बचाव में पहुंची लड़की की मां को सर पर गंभीर चोट लगी और लड़का घर की छत से कूदकर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही भेरूंदा पुलिस नारायण सिटी कॉलोनी पहुची और घायल लड़की व उसकी मां को लेकर सिविल अस्पताल लेकर आई, जहां जांच के उपरांत डॉक्टर ने 18 वर्षीय आरती को अमृत घोषित कर दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल लड़की की मां का इलाज जारी है।
बता दें, की भेरूंदा की नारायण सिटी कॉलोनी में निवास करने वाले शिक्षक की दो बेटी व एक बेटा है, घटना के समय उसके पिता मार्केट में सब्जी लेने आए थे, तभी मौका पाकर आरोपी युवक में घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, लड़की को दो गोलियां लगी, घायल लड़की व बीच बचाव करने गई मां भी घायल ही गई, जिसे सिविल अस्पताल भेरूंदा लाया गया, जहां लड़की आरती को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वही मां का इलाज जारी।