Indore: हरियाली के कार्यक्रम में हरिनारायण यादव ने बटोरी सुर्खियां, आभार प्रदर्शन ने दिल जीता

सियासत के गढ़ इंदौर ने पौधारोपण का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है, जहां वर्ल्ड रिकॉर्ड से पहले आयोजित हुए कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिस्सा लिया. वहीं इस कार्यक्रम में इंदौर शहर की सियासत से जुड़े एक नाम ने जमकर सुर्खियां बटोरी, जी हां आपने ठीक पहचाना ये नाम कोई और नहीं बल्कि कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेहद खास पूर्व आईडीए उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव का था, जहां यादव ने कार्यक्रम के आखिरी में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम डॉ. मोहन यादव समेत इंदौर शहर की जनता का आभार जताया.
अपने सरल, सौम्य और मिलनसार व्यवहार के दम पर सियासत में अलग पहचान कायम करने वाले हरिनारायण यादव यानि हरि भैया ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी, जब वे एक पेड़ मां के नाम अभियान के कार्यक्रम में आभार जताने पहुंचे. इस दौरान मंच पर बैठे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम डॉ. मोहन यादव समेत तमाम दिग्गजों की निगाहे हरिनारायण यादव की तरफ थी. वहीं अब सियासत से जुड़े जानकार इसे हरि भैया की नई सियासी पारी की शुरूआत के तौर पर देख रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेहद खास या यूं कहें की छोटे भाई की तरह साथ निभाने वाले हरिनारायण यादव भले ही लंबे वक्त से सियासत में किसी नई जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हों, लेकिन बावजूद इसके यादव उन नेताओं में से एक हैं, जो अपने सरल अंदाज से सियासत का रूख अपनी ओर मोढ़ने का दम रखते हैं. बहरहाल, यादव की सियासी पारी का अगला पड़ाव कौन सा होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा.