MP में एक्टिव हुआ मानसून, इन जिलों के लिए भारी रहेंगे अगले 24 घंटे

मध्य प्रदेश में इन दिनों मानसून एक्टिव नजर आ रहा है जहां मानसून की एक्टिविटी के चलते प्रदेश पर के अलग-अलग हिस्सों में छम छम बारिश का सिलसिला भी जारी है वही मौसम विभाग में आने वाले 24 घंटे के लिए इंदौर समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जाहिर की है।
मौसम वैज्ञानिकों की ओर से जारी की गई चेतावनी के अनुसार प्रदेश के 24 जिलों में भारी से अति भारी बारिश अगले 24 घंटे के दौरान देखने मिल सकती है, जहां झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में जिन जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है, उनमें प्रमुख तौर पर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, मंडला, खंडवा, खरगोन, रीवा और सतना जैसे जिले शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से छुटपुट बारिश का सिलसिला जारी था, तो वहीं अब मध्य प्रदेश में बने एक बेहद खास मानसून के सिस्टम ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भारी बारिश का सिलसिला शुरू कर दिया है, जहां मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश देखने मिल सकती है।