Indore: बच्चों और पेरेंट्स को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सलाह- मोमोज से बनाओ दूरी
अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार जंक फूड को बैन करने की बात कह दी है, दरअसल इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बच्चों की फूड हैबिट में बदलाव लाने की बात कही , विजयवर्गीय ने यह भी कहा की आजकल के बच्चों को मोमोज नहीं खाना चाहिए।
इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बोन मैरो यूनिट के 6 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट शामिल हुए, इस दौरान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बदलते दौर में बच्चों की फूड हैबिट को लेकर चिंता जाहिर की, विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे खुद पर गुस्सा आता है कि मैं ऐसे शहर का प्रतिनिधि हूं जहां के लोगों ने रबड़ी-रसगुल्ला खाना छोड़कर पिज्जा, नूडल्स, मोमोस खाना शुरू कर दिया है। ये खाकर आप बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। खाने में मिलाए जाने वाले कई पदार्थ खतरनाक हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार अध्ययन कर ऐसे खाद्य पदार्थों को बैन करेगी। बच्चों को भी अपनी फूड हेबिट्स सुधारने की जरुरत है। ताकि वे बीमारियों से खुद को बचा सकें। इतना ही नहीं कैलाश विजयवर्गीय यह भी बोले कि आजकल के बच्चों को मोमोज नहीं खाना चाहिए।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि, मैंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं खाने में कौन-कौन से पदार्थ मिलाए जाते हैं जो शरीर के लिए घातक है वे इसकी जांच कर बताएं, हम इस मामले को ठोस कार्रवाई करेंगे।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इंदौर के सरकारी अस्पतालों को हार्ट के अच्छे ट्रीटमेंट के लिए तैयार किया जाएगा। हार्ट से जुड़ी बीमारियां बहुत बढ़ गई हैं। पहले आदिवासियों में हार्ट, शुगर की बीमारी नहीं होती थी। पर अब वे इससे ग्रस्त होने लगे हैं क्योंकि उनका खानपान भी बदला है।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, यूएसए के एक्सपर्ट डॉ. प्रकाश सतवानी, डॉ. राहुल भार्गव, एम्स नई दिल्ली से डॉ. तुलिका सेठ भी मौजूद थे।