Ujjain रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनेगा रोप-वे, 7 मिनट में होंगे दर्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में एमपी को बड़ी सौगात दी है। बजट में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे बनाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने रोप वे के लिए राशि का प्रावधान भी कर दिया है।
उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनने वाले रोप वे के इस प्रोजेक्ट की लागत 100 करोड़ रुपए है। सबसे खास बात यह है कि, रोप-वे श्रद्धालुओं को सिर्फ 7 मिनट में स्टेशन से महाकाल मंदिर तक पहुंचा देगा। मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे महाकाल मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सौगात बताया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट में एमपी को बड़ी सौगात दी है। बजट में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोप-वे बनाने की घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने रोप वे के लिए राशि का प्रावधान भी कर दिया है।