Bhopal: दलित अत्याचार को लेकर कांग्रेस का CM हाउस घेराव, बड़े नेताओं ने किया प्रदर्शन

दलित उत्पीड़न के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सीएम हाउस घेराव करने के लिए बड़ा प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोक लिया , जब कांग्रेसी नहीं माने तो उनपर वाटर कैनन चलाई गई। इस दौरान पीसीसी चीफ पटवारी ने कहा ये लड़ाई छोटी नहीं है।
मध्यप्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रही घटनाओं के विरोध में मध्यप्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग आंदोलन कर रहा है। भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अरेरा हिल्स पुलिस थाने के सामने रोक लिया। पुलिस ने उन्हें वापस लौटने की हिदायत दी, लेकिन लेकिन कार्यकर्ता अपनी बात पर अड़े रहे। पुलिस वाटर कैनन चलाकर प्रदर्शनकारियों को हटा रही है।
इससे पहले आमसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, एक-एक कांग्रेसजन और देश के नागरिक को मिलकर, उसकी रक्षा की शपथ लेना है। खड़े हो जाओ, हाथ ऊंचे करो और शपथ लो। जब तक जातिगतगणना प्रदेश और देश में नहीं हो जाती, तब तक प्रदेश का एक-एक साथी, हमारे बाबा साहब आंबेडकर का अनुयायी, चैन की सांस नहीं लेगा।
जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री के पद की एक सभ्यता होती है। उसकी भाषा की एक विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री की भाषा गुंडों जैसी हो गई है। उनकी भाषा गली छाप छोटे-मोटे नेता जैसी हो गई।
कुल मिलाकर दलितों के हितों को लेकर कांग्रेस ने मोहन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सीएम हाउस के घेराव के साथ ही कांग्रेस ने संकेत दिए है ये आंदोलन पर प्रदेश के हर के जिलों में होगा।