MP: राघौगढ़ के ग्रामीण इलाकों में चोरी की वारदात, ग्रामीणों के साथ जयवर्धन सिंह ने संभाला मैदान
राघौगढ़ विधानसभा के आसपास स्थित ग्रामीण इलाकों में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती चली जा रही है, जहां लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात को रोकने के लिए ग्रामीणों के साथ-साथ पूर्व मंत्री और विधायक जयवर्धन सिंह मैदान संभालते दिखाई दे रहे हैं, जहां जयवर्धन सिंह ने ग्रामीणों के साथ जिम्मेदार अधिकारियों तक बात पहुंचाने के लिए ज्ञापन सौंपा। साथ ही जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई की जाए ऐसी मांग की है।
राघौगढ़ विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ हनुमान टेकरी धाम पर डकैती और लगातार चोरी की वारदात निकलकर सामने आ रही है, जहां आए दिन हो रही चोरी की वारदात से ग्रामीण बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। वहीं अब चोरी की वारदात बढ़ने से राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी गुस्सा है, जहां उन्होंने पुलिसया कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने, और जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
बहरहाल, जयवर्धन सिंह के दिए ज्ञापन का कितना असर आने वाले दिनों में दिखाई देता है, और क्या पुलिस-प्रशासन चोरी की वारदात को रोकने में कामयाब हो पाता है, ये आने वाला वक्त बताएगा।