Indore के विनोद अग्रवाल MP के सबसे अमीर व्यक्ति, हारुन रिच लिस्ट में टॉप पर

रईसी के मामले में इंदौर के कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल एमपी के सबसे अमीर शख्स बने है। हारुन रिच लिस्ट में लगातार तीसरी साल विनोद अग्रवाल प्रदेश के सबसे अमीर व्यक्ति बने है।
इंदौर के कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल एक बार फिर प्रदेश के सर्वाधिक धनवानों की सूची में नंबर 1 स्थान पर रहे। गुरुवार को जारी हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में देश के सबसे धनी लोगों में अग्रवाल को 394 वां स्थान मिला है। यह लगातार तीसरा साल है, जब हुरुन द्वारा जारी सूची में अग्रवाल एमपी के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित हुए हैं। बीते साल के मुकाबले अग्रवाल की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है, फिर भी इस बार उनकी रैंक घट गई है। इस सूची में प्रदेश से नौ कारोबारी इंदौर व चार भोपाल के हैं।
इस लिस्ट में मध्यप्रदेश कैटेगरी में उजास एनर्जी के श्याम सुंदर गेंदालाल मूंदड़ा 3500 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरी और 3400 करोड़ संपत्ति के साथ शक्ति पंप के दिनेश पाटीदार तीसरी पोजिशन पर हैं। लिस्ट में पाटीदार परिवार के सुनील पाटीदार 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ 8वें नंबर पर हैं। खास बात ये है कि दिलीप बिल्डकॉन ग्रुप के दिलीप सूर्यवंशी पहली बार इस सूची से बाहर हुए हैं। पिछले साल 2600 करोड़ की संपत्ति के साथ वे चौथे नंबर पर थे।
बता दें कि, एमपी के सबसे अमीर शख्स विनोद अग्रवाल अपना जीवन सादगी के साथ जीते है लेकिन वे महंगी लक्जरी कारों के शौकीन है। उनके घर प्रदेश की सबसे महंगी कारों का कलेक्शन है। उनके 11.50 करोड़ की rolls-royce से लेकर कुल 11 कारों के कलेक्शन है। सबसे सस्ती कार की कीमत 65 लाख रुपए है। इनके पास चार कारें ऐसी हैं जो मध्यप्रदेश में किसी के पास नहीं है। कुछ महीने पहले ही उनके बेटे तपन अग्रवाल ने 6 करोड़ की एसयूवी बेंटले खरीदी जिसके रजिस्ट्रेशन में ही 90 लाख रुपए लगे है।