Indore: रणजीत हनुमान मंदिर में प्रबंधन समिति की बैठक, 7 करोड़ की लागत से होगा विकास
इंदौर के प्रसिद्ध रणजीत हनुमान मंदिर का करीब 6 से 7 करोड़ रू की लागत से विकास होगा। इसके तहत मंदिर के स्वरूप को और भव्य बनाया जाएगा साथ ही मंदिर परिसर का विस्तार कर दर्शन व्यवस्था को व्यवस्थित और सुगम बनाया जाएगा। मंदिर में होने वाले प्रसाद भंडारे को लेकर भी नई व्यवस्था लागू होगी ये तमाम निर्णय कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के साथ हुई बैठक में लिए गए।
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह की मौजूदगी में प्रसिद्ध प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति और भक्त मंडल की विशेष बैठक हुई। बैठक में रणजीत हनुमान मंदिर के विकास और विस्तार के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। समिति की इस बैठक में खास तौर से दर्शन व्यवस्था को सुगम, सरल और व्यवस्थित बनाने पर मुहर लगी। तय किया गया कि मंदिर में तीन से चार चरण वाली दर्शन व्यवस्था लागू होगी। इसके अलावा गर्भ गृह और मंदिर के मुख्य भवन को आगे की तरफ बढ़ाया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए जुटाई जाने वाली सुविधाओं में नया शिखर निर्माण, पाथ वे, पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। वंही प्रसाद भंडारे की व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जाएगा।
बता दें कि, रणजीत हनुमान मंदिर पर लाखों की संख्या में भक्त आते हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण भक्तों, दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए मंदिर का विकास और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यह विकास कार्य 6 से 7 करोड़ रू की लागत से किया जाएगा।.मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई पदाधिकारी मौजूद रहे।