एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
BJP के सदस्यता अभियान में विधानसभा-1 ने मारी बाजी, कर दिया कमाल

देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, जहां हर बार की तरह इस बार भी इंदौर सदस्यता अभियान का खास रिकॉर्ड कायम करने की तैयारी में है.
इंदौर की विधानसभा-1 एक ने एमपी में सर्वाधिक सदस्य बनाने का रिकॉर्ड कायम किया है, जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विधानसभा एक सदस्यता अभियान के मामले में बेहद आगे निकल चुकी है. मध्यप्रदेश बीजेपी की ओर जारी किए गए आंकडे पर एक नजर ड़ाले तो इसमें इंदौर एक ने अब तक 116 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.
वहीं विधानसभा एक के बाद इंदौर 2 ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. बहरहाल, इंदौर एक और इंदौर दो की ओर से बनाया गया सदस्यता अभियान का ये खास रिकॉर्ड आने वाले दिनों में बीजेपी को कितना फायदा पहुंचा पाता है. ये आने वाला वक्त बताएगा।