MP: शिवराज की प्लानिंग के मुरीद हुए PM मोदी, दिल्ली में बढ़ा कद

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का कद बड़ा है , पीएम मोदी भी शिवराज की प्लानिंग के मुरीद है। यही वहज है कि शिवराज अब मोदी सरकार की योजनाओं की प्लानिंग करेंगे, मॉनिटरिंग करेंगे और उन्हें रफ़्तार देंगे। पीएम मोदी ने कृषि मंत्री को केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्लानिंग के प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी भी दीवाने है। मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज ने एमपी में न सिर्फ योजना बनाई बल्कि खुद योनाओं की मॉनिटरिंग करते थे , शिवराज की कई योजनाएं देशभर में लोक्रपिय हुई और दूसरे राज्यों में लागु की गई। शिवराज की इसी काबिलियत को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अहम् जिम्मेदारी सौंपी है। पीएम ने कृषि मंत्री को केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम के लिए बनाए गए मॉनिटरिंग ग्रुप का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
यह निगरानी समूह मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा और उनकी स्टेटस रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजेगा।
हर महीने इस मॉनिटरिंग ग्रुप की मीटिंग होगी। इस ग्रुप का उद्देश्य सरकार द्वारा घोषित योजनाओं की समीक्षा करना और उनकी खामियों के बारे में बताना है। शिवराज सिंह चौहान की अगुआई में यह टीम साल 2014 यानी पहली एनडीए सरकार के कार्यकाल से लेकर अब तक घोषित परियोजनाओं की समीक्षा करेगी। अगर किसी परियोजना में कोई देरी, किसी प्रकार की कोई समस्या आती है तो यह टीम संबंधित प्रोजेक्ट्स के सचिवों से संपर्क करेंगे।
कुल मिलाकर मोदी सरकार की योजनाओं को रफ़्तार देने के लिए , उन्हें जमीन पर सही से उतारने के लिए शिवराज के कन्धों पर कमान सौंपी गई है।