Indore: विधानसभा-1 में दिपावली मिलन समारोह, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा एक में दिपावली मिलन समारोह के साथ ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदस्यता अभियान में विधानसभा को नंबर वन बनाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.
बीजेपी की ओर से चलाए गए सदस्यता अभियान में विधानसभा एक ने बाजी मारते हुए नंबर वन का स्थान हासिल किया है, जहां इसी को देखते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिपावली मिलन समारोह के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें शामिल हुए कार्यकर्ताओं को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ओर से सम्मानित किया गया.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, सदस्यता अभियान में विधानसभा एक नंबर वन स्थान पर आया है, जहां इसी को देखते हुए कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा एक में दिपावली मिलन समारोह के साथ ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदस्यता अभियान में विधानसभा को नंबर वन बनाने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया.