Indore में महापौर ने वकील बन MLA का केस लड़ा, कांग्रेसी चौंके

Indore: मध्यप्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव बतौर वरिष्ठ अधिवक्ता न्यायालय पहुंचे, और शाजापुर के BJP विधायक अरुण भीमावत के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी रहे हुकमसिंह कराड़ा की ओर से लगाई गई याचिका पर भीमावत का पक्ष रखा।
कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से लगाई गई याचिका पर जब महापौर पुष्यमित्र भार्गव वकील बनकर केस लड़ने पहुंचे तो महापौर पुष्यमित्र भार्गव का अंदाज देखकर सभी दंग रह गए।
कुछ ऐसा है पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है, जब शाजापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावत चुनाव मैदान में थे। वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक हुकुम सिंह कराड़ा को चुनाव मैदान में उतारा था। जहां बीजेपी प्रत्याशी अरुण भीमावत ने चुनाव में जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी हुकम सिंह कराड़ा की ओर से चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली किए जाने और नामांकन पत्र में संपूर्ण दस्तावेज पेश न किए जाने का आरोप लगाते हुए इंदौर हाई कोर्ट में विधायक अरुण भीमावत के खिलाफ याचिका दायर की थी। इस याचिका पर पैरवी करने के लिए भीमावत की ओर से महापौर और वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने पक्ष रखा।