MP: उपचुनाव के बीच कांग्रेस को लगा करारा झटका, अब इन नेता ने BJP का दामन थामा
सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हीरालाल श्रीवास ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीन समाज के 50 से अधिक पदाधिकारियों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
पीएम नरेंद्र मोदी की रीती निति से प्रभावित होकर मध्यप्रदेश सेन समाज समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास सहित सेन समाज के 50 से ज्यादा पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भाजपा कार्यालय में उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई साथ ही संगठन पर्व के तहत मिस कॉल से बीजेपी का सदस्य भी बनाया।
सेन समाज के प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल श्रीवास ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश महामंत्री बनाया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और बिहार की पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने से प्रभावित होकर वे बीजेपी में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि, सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश नई उचाईयों को छू रहा है. कुल मिलाकर उपचुनाव के मतदान से पहले एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सेन समाज का बीजेपी की तरफ झुकाव कांग्रेस की टेंशन बढ़ा सकता है।