MP: MLA रमेश मेंदोला के Tweet से मची सनसनी, बांग्लादेशी PM को लेकर की मांग

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विधायक रमेश मेंदोला ने बड़ी मांग कर डाली , मेंदोला ने बांग्लादेशी प्रधानमंत्री मुहम्मद यूनुस से नोबेल पुरस्कार वापस लेने की मांग की है , दादा दयालु ने नोबल पुरुस्कार समिति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तक अपनी आवाज पहुंचाई है.
बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार और उत्पीड़न के खिलाफ इंदौर में विरोध की लहर तेज हो गई है। सकल हिंदू समाज द्वारा शहर में विशाल रैली निकालने के बाद भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने नोबेल पुरस्कार समिति को ट्वीट कर 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित युनुस मोहम्मद से यह पुरस्कार वापस लेने की मांग की है। मेंदोला ने अपने ट्वीट में कहा कि युनुस मोहम्मद, जो बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न, अवैध धर्मांतरण और नरसंहार के लिए जिम्मेदार हैं, शांति पुरस्कार के योग्य नहीं हो सकते।
उन्होंने नोबेल पुरस्कार समिति से अपनी नीति की समीक्षा करने और यूनुस से यह सम्मान वापस लेने का आग्रह किया। मेंदोला ने इस ट्वीट में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है। ट्रंप पहले भी युनुस मोहम्मद की आलोचना करते रहे हैं।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर भारत में विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। इंदौर में भी हिन्दू आक्रोशों रैली में विधायक रमेश मेंदोला ने प्रदर्शन किया था , वही अब उन्होंने बांग्लादेशी पीएम से शांति पुरस्कार वापस लेने की मांग करके नई बहस छेड़ दी है।