Indore: हेमंत खंडेलवाल ने कि सुमित मिश्रा की तारीफ, कुछ ऐसे पीठ थपथपाई

MP में BJP के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, इंदौर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा की वाक्पटुता से बेहद इंप्रेस हुए और खुले मंच से सुमित की पीठ थपथपाई। इतना ही नहीं, हेमंत खंडेलवाल ने खुले मंच से कहा दिया सुमित में इतना दिमाग कहाँ से आता है।
मंच पर अपनी बात को प्रभावी ढंग से रखने में माहिर और भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी भाषण शैली से बांधे रखने वाले इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के सामने इंदौरी नेताओं का अनूठे अंदाज में उपमा देकर परिचय करवाया।
सुमित मिश्रा से जुदा अंदाज में भाजपा नेताओं का परिचय सुनकर कुर्सी पर बैठे हेमंत खंडेलवाल और मंत्री कैलाश विजयवर्गी भी गुदगुदा रहे थे. वहीं हेमंत खंडेलवाल ने भी मंच पर खुले तौर पर सुमित मिश्रा की तारीफ की।
कुल मिलाकर सुमित मिश्रा के नेतृत्व में हुए सफल आयोजन से बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी बेहद खुश नजर आए ।