Indore: जैन संत विनम्र सागर महाराज का बड़ा बयान, हर मंदिर के बाहर एक गाय होना चाहिए

राम को किसी धर्म से बांधा नहीं जा सकता है, राम सभी धर्मों के है, राम इस जीवन की आवश्यकता है, हर मंदिर के बहार एक गाय पालना चाहिए, जितनी भी गाय की जरुरत होगी जैन समाज देगा , ये बात जैन संत विनम्र सागर महाराज ने कही।
हम दो हमारे दो नारे को हिन्दुओं की घटती आबादी का कारण बताने वाले प्रसिद्द जैन मुनि संत विनम्र सागर महाराज ने भगवान् श्रीराम और गोमाता को लेकर बड़ा बयान दिया है ,, संत विनम्र सागर महाराज ने कहा कि वैष्णव और वैदिक संप्रदाय के जितने भी मंदिर है। उन मंदिरों के बाहर एक गाय जरूर होना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि मंदिरों के लिए जितने गोवंश की जरुरत होगी , जैन समाज गोवंश उपलब्ध कराएगा।
दरअसल, विनम्र सागर महाराज ने पिछले दिनों गोमाताओं की दुर्दशा पर चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि सड़कों पर गोमाताओं की दुर्दशा हो रही है लेकिन लोग कुत्ते पाल रहे है। इस बयान को लेकर बजरंग दल विनम्र सागर महाराज को धन्यवाद देने पहुंचा था। इस मौके पर विनम्र सागर महाराज ने प्रभु श्री राम को लेकर भी बड़ा बयान दिया , उन्होंने कहा कि श्रीराम किसी धर्म संप्रदाय के नहीं है , राम जीवन की आवश्यकता है। राम के बिना किसी की मुक्ति नहीं है
दरअसल, विनम्र सागर महाराज इंदौर में जैन समाज के बीच प्रवचन दे रहे है , इस दौरान वे युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ रहे है, और समय समय पर देश के ज्वलंत मुद्दों पर अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे है.