Indore: ‘फायर’ नहीं ‘फ्लावर’ निकला ये थियेटर! पुष्पा-2 रिलीज वाले दिन कस्तूर थियेटर हुआ सील

अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म पुष्पा-2 रिलीज हो गई ” मैं झुकेगा नहीं साला” के फेमस डायलॉग वाली फिल्म को इंदौर के इस थिएटर में जरूर झुकना पड़ा है। दरअसल, धार रोड पर स्थित कस्तूर थिएटर को पुष्पा-2 की रिलीज से ठीक पहले सील कर दिया गया है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ फाइनली थियेटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट के बाद से ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। लंबे समय से दर्शन पार्ट 2 का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच इंदौर के सिनेमा घर में पुष्पा 2 को जब दर्शक देखने पहुंचे तो गेट पर ताला लगा मिला। वहीं सिनेमा घर भी बंद था। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग बिना फिल्म देखे ही वापस लौट आए।
इंदौर में कई सिनेमाघरों में पुष्पा-2 मूवी के शो हो रहे है। इसमें कस्तूर सिनेमाघर भी शामिल है, लेकिन फिल्म के पहले शो में दर्शक पहुंचते उससे पहले ही सिनेमाघर में नगर निगम के अफसर जा पहुंचे। और उन्होंने सिनेमाघर में ताला लगा दिया। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा पुराने कस्तूर टाॅकिज में पुष्पा-2 मूवी का शो शुरू होना था। लेकिन टाॅकिज के कई हिस्से जर्जर हो चुके है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अगर भवन जर्जर है तो कार्रवाई होगी।
जानकारी के अनुसार, अभी कुछ दिनों पहले ही सिनेमाघर का छज्जा भी गिर गया था। इसके बाद नगर निगम ने टाॅकिज मालिक को नोटिस भी थमाया था। लेकिन संचालक ने टाॅकिज को सील करने पर आपत्ति ली। जब संचालक ने बात नहीं मानी तो नगर निगम के लोग मौके कर पहुंचे और सिनेमाघर में ताला जड़ दिया।