Indore: MIC मेंबर मनीष मामा बने भिखारी, आखिर क्यों?, सड़क पर लोगों से मांगने लगे भीख,

भिखारी मुक्त इंदौर में जब MIC मेंबर पार्षद मनीष मामा भिखारी बनकर शहर की सड़कों पर निकले तो लोग भी देखकर हैरान रह गए। हैरानी तो तब और बढ़ गई जब मनीष मामा लोगों से भीख में पैसे मांगने लगे। आपको भी समझ नहीं आ रहा होगा कि नगर निगम MIC मेंबर को ये क्यों करना पड़ा.
फटी बनियान पहने सड़क पर भीख मांग रहे शख्स को देखकर लग रहा होगा ये कोई भिखारी है , लेकिन ये कोई भिखारी नहीं बल्कि इंदौर नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग के प्रभारी और भाजपा नेता मनीष शर्मा है। जो भिखारी के किरदार में शहर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए अभियान कर रहे है।
MIC मेंबर मनीष मामा ने भिक्षुक मुक्त इंदौर अभियान को प्रोत्साहित करने और भिक्षावृत्ति रोकने के लिए के लिए अनूठी पहल की है। उन्होंने इसके लिए एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। जिसमें वे भिक्षुक का अभिनय करते हुए केन्द्र सरकार के स्माइल प्रोजेक्ट के तहत भिक्षा मांगने वालों को मुख्यधारा से जोड़ने वाली योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि, जिला प्रशासन काफी समय से इंदौर में भिक्षावृत्ती को रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, और अब मनीष मामा के इस किरदार की लोग काफी सराहना कर रहे है। मनीष मामा की इस पहल से ये भी पता चलता है कि वे इंदौर की जनता के लिए कुछ भी कर सकते है और शहर हित में कोई भी भूमिका निभाने के लिए वे तैयार है।