Indore: महापौर ने सब्जी व्यापारियों को दिया नए साल का तोहफा, रेहड़ी वालों के लिए बड़ा ऐलान

इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ढेले रेहड़ी व्यापारियों को नए साल का तोहफा दिया है। इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ऐलान किया कि बंगाली चौराहे पुल के निचे सब्जी मंडी को शिफ्ट किया जाएगा।
इंदौर में संत सेवालाल चौराहे पर चल रही सब्जी मंडी के ठेले और रेहड़ी व्यापारियों को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नए साल का तोहफा दिया है। मेयर भार्गव ने घोषणा करता हुए कहा कि बंगाली चौराहे पुल के निचे सफल प्रयोग के बाद संत सेवालाल चौराहे पर उपलब्ध जगह पर पूर्व से संचालित सब्जी मंडी को ससम्मान शिफ्ट किया जाएगा, आगामी 3 से 4 जनवरी को शिफ्टिंग का शुरू हो जाएगा।
सब्जी मंडी शिफ्टिंग को लेकर मेयर पुष्यमित्र ने नगर निगम अधिकारीयों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है। कुल मिलाकर शहर में कई जगह सब्जी मंडी संचालित होने से यातायात की स्थिति बिगड़ती है , लिहाजा ऐसे ठेले रेहड़ी व्यापारियों के लिए नगर निगम उचित स्थान की व्यवस्था लगातार कर रहा है।