MP: सुनहरी आँखों वाली मोनालिसा पर बागेश्वर बाबा का बयान, बोले- महाकुंभ रियल है, रील नहीं

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कुछ लोग काफी वायरल हो रहे हैं। इन वायरल लोगों पर बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, महाकुंभ वायरल का विषय नहीं, आस्था का विषय है। उन्होंने कहा है कि, महाकुंभ अपने मुद्दे से भटक रहा है। महाकुंभ रियल है, रील नहीं है।
प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन चल रहा है। इस दौरान महाकुंभ में गए कुछ लोग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए, जिनमें हर्षा रिछारिया, IIT बाबा और मोनालिसा का नाम सबसे ऊपर है। इन वायरल हो रहे लोगों पर अब बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि महाकुंभ अपने मुद्दे से भटक रहा है। महाकुंभ रियल है, रील नहीं है।
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा, “किसी का महिमा मंडल एक दो दिन हो गया बहुत है. अब इस पर विचार करने की जरूरत है कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे आगे बढ़ेगा? विचार इस पर भी होना चाहिए कि जो हिंदू थे और अब हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे हो?”
धर्मांतरण के लिए सॉफ्ट टारगेट समझे जाने वाले आदिवासी समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आदिवासी जन जागृति सम्मेलन का आयोजन किया।