MP: ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ अभियान, मीनाक्षी नटराजन ने रखी अपनी बात

मध्यप्रदेश में जल्द ही कांग्रेस जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की शुरूआत करने जा रही है, जहां इस अभियान को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है. वहीं इस अभियान पर कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन ने अपनी बात रखी है.
कांग्रेस की पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की मध्य प्रदेश में जल्द शुरुआत होने जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल होकर जनता को सच बताएंगे. महू से शुरू होने जा रहे इस जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान यात्रा को देशव्यापी बनाना है. इसमें 2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि, राहुल गांधी ने संविधान की रक्षा सम्मान और देश की जनता की के हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए संसद में आवाज बुलंद की थी. अब सड़कों पर भी इसे लेकर आएंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश में जल्द ही कांग्रेस जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान की शुरूआत करने जा रही है, जहां इस अभियान को लेकर कांग्रेस तैयार नजर आ रही है. वहीं इस अभियान पर कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन ने अपनी बात रखी है.