Indore में CM करेंगे झंडावंदन, नेहरू स्टेडियम में विशेष तैयारी

26 जनवरी के अवसर पर इंदौर में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव तिरंगा फहराएंगे, इसे लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। झंडा वंदन के बाद मुख्यमंत्री स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ मध्यान भोजन भी करेंगे।
कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री रहे कमलनाथ ने इंदौर में झंडा वंदन किया था, उनके बाद अब भाजपा सरकार में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इंदौर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराएंगे, लंबे समय बाद मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाले झंडावंदन को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है, भव्य स्तर पर होने वाले गणतंत्र दिवस के आयोजन को लेकर नेहरू स्टेडियम में विशेष साज सज्जा की गई है, परेड के लेकर पुलिस और जिला बल ने विशेष तैयारी की है, कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एम पी आई डी सी के अलावा कुछ और विभाग पहली बार झांकी निकालेंगे।
वंही निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बताया की गणतंत्र दिवस की पूरी तैयारी की जा चुकी है और स्वछता का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा ! झंडावंदन के बाद मुख्यमंत्री स्कूली छात्र छात्राओं के साथ मध्यान्ह भोजन करेंगे।