MHOW में देखने मिला कांग्रेस का दम, अंबेडकर जन्मभूमि से सचिन पायलट ने भरी हुंकार

कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि से एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, संविधान बदलने की मंशा रखने वाले नीतिगत तरीके से काम करने वाले लोग इस संविधान यात्रा के खिलाफ हैं।
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने यह भी स्पष्ट किया कि यह यात्रा उन लोगों के खिलाफ है, जो संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं, और लोकतंत्र की नींव को कमजोर करने की कोशिश करते हैं। सचिन पायलट ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा हर संस्था को कमजोर करने का काम कर रही है और देश की आजादी में बीजेपी का कोई योगदान नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी, हर संस्था के जड़ों को मजबूत करने की बजाय, उन्हें कमजोर करने का प्रयास कर रही है। पायलट ने आगे कहा कि, इस यात्रा के तहत आने वाले समय में देश भर में और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उनका कहना था कि यह यात्रा एक संदेश देने वाली है और इसका उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बाबा साहब अंबेडकर की जन्मभूमि से एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संविधान बदलने की मंशा रखने वाले नीतिगत तरीके से काम करने वाले लोग इस संविधान यात्रा के खिलाफ हैं।