एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Indore: श्री कालका धाम मंदिर में नई पहल, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ

धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में श्री कालका धाम परिवार एवं समस्त भक्तों तथा दानदाताओं के सहयोग से पिछले ढाई वर्षों से संचालित अन्नक्षेत्र ने एक नए मुकाम को छू लिया है। अब श्रद्धालुओं को भोजन पत्तल की बजाय थाली में परोसा जाएगा, जिससे भोजन ग्रहण करने का अनुभव और भी सम्मानजनक एवं सुविधाजनक होगा।

यह शुभ कार्य 7 जून, शनिवार को शाम 8 बजे विजयनगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अन्नक्षेत्र के नए स्वरूप का विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम में करणी सेना अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह, हंसदास मठ से पवन दास महाराज, खजराना गणेश मंदिर से पंडित पीयूष शास्त्री, महामंडलेश्वर नितेंद्र महाराज, बिजासन माता मंदिर के रतनमन गोस्वामी, कैलाश चंद्र यादव, मान सिंह राजावत व आचार्य योगेन्द्र पाठक सहित समस्त पुजारी गण उपस्थित थे।

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मधुर भजन प्रस्तुत किए तथा अपने संबोधन में कहा,
“सनातन की आगे की तैयारी धर्म की रक्षा के लिए आवश्यक है। धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना बनी रहे और विश्व का कल्याण हो।”

उन्होंने कहा कि, माँ के चरणों के प्रसाद से सकारात्मकता आती है और रोग दूर होते हैं। साथ ही भोजन करने के विधि-विधान समझाते हुए, भगवान को भोग लगाने के बाद प्रसादी ग्रहण करने की महत्ता बताई।

कार्यक्रम में कन्या पूजन भी संपन्न हुआ। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने हाथों से सभी श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी वितरित की है। अंत में मंत्री जी ने दो भजन ‘हे कालरात्र कल्याणी’ एवं ‘मीठे रस से भैयूरी’ प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु झूम उठे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button