Indore: पितरेश्वर हनुमान की शरण में CM मोहन यादव, भव्यता और दिव्यता से हुए प्रभावित

हनुमान जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर के पितरेश्वर हनुमान की शरण में पहुंचे और प्रदेश की खुशहाली की कामना की है। सीएम ने संत दादा गुरु और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ पूजा अर्चना की है।
हनुमान जयंती का उत्साह देशभर में है , मुख्यमंत्री मोहन यादव भी इंदौर के पितृ पर्वत पहुंचे जहाँ उन्होंने पितरेश्वर हनुमान के दर्शन किए, सीएम मोहन ने आध्यात्मिक संत दादा गुरु के साथ हनुमान जी के दर्शन किए पूजा अर्चना की।
इसके बाद मोहन ने और विराट प्रतिमा को देखा और संत दादा गुरु द्वारा दिए सुझावों को भी सुना , वही मोहन ने गोमाताओं की सेवा की और उन्हें दुलार किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने हनुमान जयंती की देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि सभी के लिए मंगलकामना की।
वही महू में आशापुरा गोशाला को लेकर सीएम ने कहा कि प्रदेश में दूध उत्पादन की काशमता 9 प्रतिशत से बढाकर 20 प्रतिशत तक करना है। गौवंश के लिए प्रबंधन करना सरकार की जिम्मेदारी है । प्रदेश के सभी महानगरों के नगरीय निकायों में गोशालाएं बनेंगी।
इससे पहले एयरपोर्ट पर मोहन यादव की अगवानी के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव , नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा , पूर्व नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, MIC मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।