MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर तंज, बोले – एक परिवार ने देश की उपलब्धियों का श्रेय लिया

मध्यप्रदेश के इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, आज़ादी के बाद जिन्होंने देश की बागडोर संभाली वो सिर्फ अपने परिवार के लिए दुनिया में भारत की आज़ादी का श्रेय लेते है। लेकिन 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को आरक्षण दिलाने वाले बाबा साहब को सम्मान नहीं मिल पाया। बीजेपी बाबा साहब को सम्मान देने का काम कर रही है।
इंदौर के रविन्द्र नाट्यगृह में भारत रत्न, बाबा साहब भीमराव डॉ. अम्बेडकर सम्मान अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया , सीएम मोहन यादव और राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया के आतिथ्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नेल्सन मंडेला ने अश्वेत नस्लवाद के खिलाफ दो करोड़ अफ्रीकन के लिए लड़ाई लड़ी। मार्टिन लूथर किंग को दास प्रथा समाप्त करने के लिए विश्वस्तरीय पुरुस्कार मिला , बाबा साहब ने दलित और पिछड़ों को अधिकार दिलाया। 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को आरक्षण दिलवाया लेकिन उन्हें आदर सम्मान नहीं मिला
मंत्री विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि आज़ादी के बाद जिन्होंने देश की बागडोर संभाली वो सिर्फ अपने परिवार के लिए पूरी दुनिया में भारत की आजादी का श्रेय लेते है , बाबा साहब लोकप्रियता नहीं मिल पाई , उनके कामों का मूल्यांकन नहीं हुआ , जितना बड़ा काम बाबा साहब ने किया उस हिसाब से उनको कोई सम्मान नहीं मिल पाया।
बीजेपी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में मंत्री विजयवर्गीय ने बाबा साहब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। और बाबा साहब के सन्देश को लोगों तक पहुंचाने का आव्हान किया।