Indore: राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुआ खुलासा, इंदौर के इस फ्लैट में रुकी थी सोनम

इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून पर शिलांग में हत्या के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। शिलांग एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का खुलासा किया था कि राजा की हत्या के बाद पत्नी रघुवंशी इंदौर भाग गई थी और वहीं पर छिपी हुई थी।
शिलांग पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 2 मई को जब राजा रघुवंशी का शव शिलांग में गहरी खाई में मिला था उस वक्त सोनम शिलांग क्या मेघालय में भी नहीं थी। वो इंदौर पहुंच चुकी थी। सोनम गुवाहाटी से पटना, लखनऊ होते हुए इंदौर पहुंची थी वो 26 मई को इंदौर लौट आई थी और 8 जून तक इंदौर में ही रही। इंदौर में देवास नाका इलाके में वो बिल्डिंग है जिसमें सोनम नाम बदलकर करीब 14 दिनों तक छिपी हुई थी।
इधर, सोनम का एक और फोटो राज कुशवाह के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम साड़ी पहनी हुई और राज तिलक लगाया हुआ नजर आ रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी की हनीमून पर शिलांग में हत्या के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इधर, सोनम का एक और फोटो राज कुशवाह के साथ वायरल हो रहा है.