एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MP: पति-पत्नी और वो, राजा रघुवंशी हत्याकांड, सनसनीखेज वीडियो आया सामने

सोनम रघुवंशी को राजा नहीं अपना प्रेमी राज चाहिए था, राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे है , हाल ही में दो वीडियो सामने आए जिसमे राजा और सोनम ट्रैकिंग कर रहे है और उनके पीछे तीनो सुपारी किलर्स है, वही राजा के भाई ने नरबलि का आरोप लगाते हुए पुलिस जाँच को नए ऐंगल की तरफ मोड़ दिया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक की जाँच में सबसे बड़ा सार यही निकला है कि सोनम को हर हाल में राज चाहिए था और राज को सोनम  और इसके लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार थे , मेघालय पुलिस ने खुलासा किया कि राजा की हत्या की हत्या से पहले भी उन्होंने दो साजिशे रची थी लेकिन उन्हें अमल में नहीं लाया जा सका। पहली साजिश फ़रवरी 2025 में रची थी , ये साजिश सोनम की शादी से पहले थी , उस वक्त प्लान था कि सोनम गायब हो जाए और घरवालों को साबित किया जाए कि सोनम नदी में बह गई , दूसरी साजिश में किसी और महिला की हत्या का प्लान बनाया था , उसकी लाश को सोनम की स्कूटी में रखकर जलाना था ताकि लगे कि सोनम मर गई । लेकिन ये योजनाए सफल नहीं हो पाई , और इस बीच घरवालों के दवाब में सोनम को शादी करना पड़ा। 

सोनम की शादी से 11 दिन पहले ही प्रेमी राज ने राजा की हत्या की साजिश रच डाली।  सोनम और राज के बीच प्रेम प्रसंग था , इसलिए शायद राजा को रास्ते से हटाने के लिए सोनम के पास यही रास्ता था, सोनम राजा को कामाख्या दर्शन के बहाने गुवहाटी लेकर गई , इसके बाद फिर सोनम ने सोहरा जाने का प्लान बनाया। राज कुशवाह इंदौर से इस वारदात को संचालित कर रहा था।  राजा की हत्या से पहले का वीडियो सामने आया जिसमे सोनम आगे और राजा पीछे चल रहा था , और उनके ठीक पीछे तीनों किलर्स प्लान के मुताबिक पीछे चल रहे थे।   सोहरा की वादियों में राजा को अकेला देख वहां मौजूद तीनों आरोपियों ने राजा की हत्या कर दी , राजा की लाश को फेंकने में सोनम ने भी सहयोग किया।

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला दावा करते हुए मृतक राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।  उन्होंने दावा किया है कि उनके भाई की मौत कोई सामान्य हादसा या बीमारी नहीं, बल्कि तंत्र-मंत्र के चलते एक नरबलि थी, जिसे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने पिता की सेहत सुधारने के लिए चढ़ाया। 

इधर, शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार सुबह राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया। यहां फोरेंसिक डिपार्टमेंट और एसडीआरएफ की टीमें भी मौजूद रहीं। मेघालय पुलिस  हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं। उन्हें इसमें कुछ और भी नजर आ रहा है। सोनम रघुवंशी 9 जून को यूपी के गाजीपुर के नंदगंज स्थित एक ढाबे पर मिली थी.  सोनम इस ढाबे पर कैसे मिली… शुरुआत में बनी पहली अब सुलझ गई है. लेकिन अब सोनम के दो और मददगारों का सामने आना बाकी है जिनकी मदद से सोनम इंदौर से वाराणसी और वाराणसी से गाजीपुर के टी स्टॉल पर पहुंची। फिलहाल, इस मामले की जांच शिलांग पुलिस कर रही है। राजा की हत्या तंत्र मंत्र के चलते हुई , या फिर प्रेमी को पाने के लिए या फिर कोई और वजह , सोनम और राज का असली राज आना बाकि है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button